पुलिस अधिकारी बनकर दम दिखा रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार्स
बॉलीवुड में पुलिसकर्मी की भूमिका को पहले दोयम दर्जे का माना जाता था लेकिन हाल के वर्षो में 'दबंग' और 'सिंघम' ने पुलिस केंद्रित फिल्मों के निर्माण के लिए रास्ते खोल दिए हैं।
पिछले वर्ष अजय देवगन द्वारा 'सिंघम' और जॉन अब्राहम द्वारा 'फोर्स' में निभाई गई पुलिस अधिकारी की भूमिका ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह परिपाटी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्मों 'तलाश', 'मैक्सिमम', 'जिला गाजियाबाद' और 'शूटआउट एट वडाला' के साथ आगे बढ़ती दिख रही है।
आज की स्थिति पहले के विपरीत है जब पुलिस अधिकारी अधिकतर सहायक भूमिकाओं में देखे जाते थे। लेकिन अब प्रमुख अभिनेता पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
बहुप्रतीक्षित 'तलाश' में दर्शक आमिर खान को 'सरफरोश' के बाद पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखेंगे।
'बुड्ढा होगा तेरा बाप' में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुके सोनू सूद 'मैक्सिमम' में भी नसीरुद्दीन शाह के साथ खाकी वर्दी पहने नजर आएंगे।
एकता कपूर की 'शूटआउट एट वडाला' में अनिल कपूर पुलिस अधिकारी बने हैं। यह फिल्म मुम्बई में गैंगस्टर मान्या सुर्वे के 1982 में हुए एनकाउंटर पर बनी है। फिल्म में अनिल पुलिस अधिकारी इसाक बागवान एवं रोनित रॉय राजा तम्बत की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्मकार प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म 'तेज' में दक्षिण के सुपरस्टार मोहन लाल स्कॉटलैंड यार्ड के ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर, अजय देवगन, कंगना रानाउत एवं समीरा रेड्डी भी हैं।
संजय दत्त 'जिला गाजियाबाद' में पुलिस अधिकारी ठाकुर प्रीतम सिंह की भूमिका में हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो शाहरुख खान, गौतम मेनन की तमिल फिल्म 'वेट्टयाडु विलेयाडु' की हिंदी रिमेक में पुलिस अधिकारी बने दिखेंगे।
फिल्म निर्माण की इस बदलती परिपाटी के लिए बदलती पटकथाएं भी हैं।
हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी वाई. पी. सिंह 'क्या यही सच है' के निर्देशन से पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने का प्रयास किया था।
पिछले वर्ष अजय देवगन द्वारा 'सिंघम' और जॉन अब्राहम द्वारा 'फोर्स' में निभाई गई पुलिस अधिकारी की भूमिका ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह परिपाटी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्मों 'तलाश', 'मैक्सिमम', 'जिला गाजियाबाद' और 'शूटआउट एट वडाला' के साथ आगे बढ़ती दिख रही है।
आज की स्थिति पहले के विपरीत है जब पुलिस अधिकारी अधिकतर सहायक भूमिकाओं में देखे जाते थे। लेकिन अब प्रमुख अभिनेता पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।
बहुप्रतीक्षित 'तलाश' में दर्शक आमिर खान को 'सरफरोश' के बाद पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखेंगे।
'बुड्ढा होगा तेरा बाप' में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुके सोनू सूद 'मैक्सिमम' में भी नसीरुद्दीन शाह के साथ खाकी वर्दी पहने नजर आएंगे।
एकता कपूर की 'शूटआउट एट वडाला' में अनिल कपूर पुलिस अधिकारी बने हैं। यह फिल्म मुम्बई में गैंगस्टर मान्या सुर्वे के 1982 में हुए एनकाउंटर पर बनी है। फिल्म में अनिल पुलिस अधिकारी इसाक बागवान एवं रोनित रॉय राजा तम्बत की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्मकार प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म 'तेज' में दक्षिण के सुपरस्टार मोहन लाल स्कॉटलैंड यार्ड के ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर, अजय देवगन, कंगना रानाउत एवं समीरा रेड्डी भी हैं।
संजय दत्त 'जिला गाजियाबाद' में पुलिस अधिकारी ठाकुर प्रीतम सिंह की भूमिका में हैं। अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो शाहरुख खान, गौतम मेनन की तमिल फिल्म 'वेट्टयाडु विलेयाडु' की हिंदी रिमेक में पुलिस अधिकारी बने दिखेंगे।
फिल्म निर्माण की इस बदलती परिपाटी के लिए बदलती पटकथाएं भी हैं।
हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी वाई. पी. सिंह 'क्या यही सच है' के निर्देशन से पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने का प्रयास किया था।
0 comments: