Sunday, 19 February 2012

एयरटेल ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ बेस्ट ऑफर

भारत की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने केरला ग्राहकों के लिए दो नए रिचार्ज ऑफऱ लॉन्च किए हैं इनके नाम है आरसी-24 और आरसी-46। यह दोनो ही ऑफऱ ग्राहकों को उनके पैसे की पूरी कीमत वसूल करवाएंगे।



इनसे रिचार्ज करवाने पर लोकल एयरटेल टू एयरटेल कॉल 10 पैसे मिनट हो जाएगी जबकि ऩॉन एयरटेल नेटवर्क पर कॉल दर 30 पैसे प्रति मिनट लगेगी। यह ऑफर एयरटेल का बेस्ट वैल्यू फॉर मनी ऑफर माना जा रहा है। एयरटेल का यह ऑफऱ पूरे केरल राज्य में प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।



आपको बता दें कि एयरटेल देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है और अगर किसी राज्य में कोई ऑफर ज्यादा सफल होता है तो कंपनी उसे दूसरे राज्य में उपलब्ध कराने पर भी विचार करती है।

0 comments: