दागी मंत्रियों पर बरसे अन्ना
जन लोकपाल की लड़ाई लड़ रहे अन्ना हजारे और उनकी टीम ने अब अपने संघर्ष में नया आयाम जोड़ दिया है। सख्त लोकपाल पास करने के लिए तो केंद्र सरकार को वर्ष 2014 की समय सीमा दी ही है, दागी सांसदों के बहाने संसद और पूरे राजनीतिक तंत्र पर भी निशाना साधा है। अन्ना ने केंद्र की सरकार को सीधी चेतावनी दी है कि वह अपने 14 दागी मंत्रियों के खिलाफ अगस्त तक एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू करे। नहीं तो वह नए सिरे से आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई लंबी चलेगी। इसलिए संगठन को विस्तार देने की जरूरत है।
अन्ना ने रविवार को यहां जंतर-मंतर पर एक दिन का सांकेतिक उपवास कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को नए सिरे से शुरू करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि 2014 तक सरकार ने जन लोकपाल बिल पास नहीं किया तो इसे जाना होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ अलग-अलग तरीके से मोर्चा लेते शहीद होने वालों को भी याद किया और उनके परिवार वालों को मंच पर आने का न्योता दिया। अन्ना ने लोकपाल के द्विवार्षिक एजेंडे के अलावा पांच महीने के अंदर अपनी सरकार में शामिल दागी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी रख दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र के जितने मंत्रियों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, उन सब पर सरकार एफआइआर दर्ज कर, निष्पक्ष जांच करवाए। अगर सरकार ने अगस्त तक इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो नए सिरे से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
0 comments: