पोलार्ड ने दिखाया दम, मुंबई इंडियंस की तीसरी जीत
मुंबई। कीरोन पोलार्ड [64 रन, 4/44] के हरफनमौला खेल व अंबाती रायुडू [नाबाद 47] की आतिशी पारी ओवैस शाह [76] की धमाकेदार बल्लेबाजी के आगे बीस साबित हुई जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-पांच के 12वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 27 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली।
0 comments: