Monday, 28 May 2012

Is SEO the Answer for Start-up Marketing?

Lately I’ve apparent that a bound accord amid SEO and startups has been something of a foregone cessation aural the SEO industry: “Of advance startups should be affianced in SEO!” Perhaps, and conceivably not. In fact, some start-up communities accept taken up a attitude in absolute action to this, stigmatizing SEO as manipulative. Personally I’m just a apprehensive adviser who has never started a aggregation of his own, so I anticipate it would be arrogant of me to arbitrarily acknowledge SEO a top antecedence for any start-up in any field.

If accomplishing SEO isn’t a foregone conclusion, then, it bears added altercation as a business strategy. I wish to access this affair from a altered angle. In any acknowledged startup there will be anyone with acceptable business sense, anyone who can attending at the affirmation in foreground of them and achieve their own accommodation about what is best for their company. So let me put some bounds on the table about what SEO offers the start-up and why start-ups are abnormally positioned to advantage their position for SEO.

What SEO Offers

(Measurable) Audience Embiggening

The end ambition of SEO is to access the amount of humans accession at your website through amoebic seek results. There are aswell added metrics that are average factors allowance you achieve this goal, such as your absolute rankings in seek results. These are things that you can measure, and address successes in increasing.

In addition, there are two altered sets of keywords to attending at if assessing the amoebic seek channel—branded and non-branded terms. It's a able affair to authenticate that your branded seek cartage is increasing—it suggests that added humans are searching for your cast online, which is a Acceptable Thing.

On the added hand, the implications of accepting non-branded seek cartage are numerous. Such cartage suggests that a website has accretion afterimage for accordant seek terms. If the start-up is defining new language, it suggests that users are acrimonious up on that language. If it is accretion its allotment in an absolute space, it suggests that the website may be acid into the bazaar allotment of competitors in amoebic search.

0 comments:

Sunday, 20 May 2012

गोलीबारी में लश्कर का आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के जंगलों में सोमवार तड़के हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैबा के एक आतंकी अख्तर हुसैन को मार गिराया है।

एक सैन्य सूत्र ने बताया कि अख्तर हुसैन कुछ महीने पहले हुई एक सैनिक की हत्या में शामिल था। जम्मू से करीब 240 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ के परमल में हुई गोलीबारी में वह मारा गया।

सुरक्षा बलों ने आतंकी के पास से एक एके-47 रायफल बरामद की है।

0 comments:

Thursday, 3 May 2012

स्मार्टफोन पर इंटरनेट सर्फिंग में आगे है भारत

अगर बात स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट सर्फिंग की हो तो भारतीय अमेरिकियों पर भारी पड़ते हैं। गूगल द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका में जितने लोग स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट सर्फ करते हैं, उनसे कहीं ज्यादा लोग भारत में स्मार्टफोन से इंटरनेट चलाते हैं।
सर्वे के मुताबिक, भारत में 56 प्रतिशत स्मार्टफोन धारक एक दिन में कई बार अपने फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमेरिका में ऐसा करने वाले लोग 53 प्रतिशत हैं।
इसके अलावा, भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद अमेरिका के 24.5 करोड़ स्मार्टफोन धारकों के 50 प्रतिशत से भी कम है। सर्वे के मुताबिक, 75 प्रतिशत से अधिक भारतीय अपने स्मार्टफोन पर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को खंगालते हैं, जबकि अमेरिका में ऐसे लोगों का प्रतिशत 54 है।

0 comments:

Wednesday, 2 May 2012

http://www.exguides.org/photoshop-tutorials/age-progression.html
http://hungred.com/useful-information/photoshop-photo-effects/

0 comments:

Tuesday, 1 May 2012

इन बेहतरीन वेबसाइट्स पर आसानी से देखें फ्री ऑनलाइन मूवी

अगर आप नई या पुरानी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं, तो इंटरनेट पर मौजूद कुछ वेबसाइट्स को आजमा सकते हैं। ये अच्छी क्वालिटी में फिल्में मुफ्त में देखने की सुविधा देती हैं।

www1.Zmovie.tv

इस वेबसाइट पर हाई क्वालिटी मूवी स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी संख्या में हॉलीवुड की नई और पुरानी फिल्में मौजूद हैं। जब आप कोई खास फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह वेबसाइट ऐसे कई लिंक दिखाती है, जहां उसकी स्ट्रीमिंग चल रही होती है। इनमें से अपनी पसंद की स्ट्रीम आप चुन सकते हैं। अगर कोई स्ट्रीम अच्छी नहीं चल रही है, तो दूसरी स्ट्रीम को आजमा सकते हैं। फिल्मों की रेटिंग के अलावा यहां स्ट्रीम क्वालिटी की भी रेटिंग मौजूद है।

JooX.net

इस वेबसाइट पर हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्में भी देखी जा सकती हैं। मूवीज को एनीमेशन, काटरून, डॉक्यूमेंटरी जैसी श्रेणियों में बांटा गया है। यहां मौजूद कलेक्शन की बहुत सारी मूवीज ष्ठद्ब1ङ्ग फॉर्मेट में हैं, जिनकी विजुअल क्वालिटी अच्छी होती है। हालांकि इन्हें देखने के लिए एक प्लग-इन डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होता है। यहां पर स्ट्रीमिंग मूवीज की रेटिंग की सुविधा नहीं है।

onlinewatchmovies.net

छ्वooङ्ग की ही तरह यह भी नई से नई हॉलीवुड फिल्मों का शानदार स्रोत है। सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और दूसरी कई भाषाओं की फिल्मों के लिंक भी यहां मिलेंगे। अगर आपको हॉलीवुड फिल्मों के संवाद को समझने में दिक्कत पेश आती है, तो डब की गई अंग्रेजी फिल्में यहां देख सकते हैं। कुछ फिल्मों को डाउनलोड करने की भी सुविधा यहां दी गई है।

emol.org

अगर आपको पुरानी और मशहूर हॉलीवुड फिल्में पसंद हैं, तो यह साइट आपके लिए है। साइट खोलने के बाद ङ्खड्डह्लष्द्ध Aठ्ठस्र ष्ठo2ठ्ठद्यoड्डस्र स्नrद्गद्ग रूo1द्बद्गह्य लिंक पर क्लिक करें और मूवीज पेज पर पहुंच जाएं। इसके बाद पसंदीदा फिल्म चुनें और लुत्फ उठाएं। यहां पुरानी फिल्मों के साथ-साथ पुराने मशहूर टीवी कार्यक्रमों का भी मजा लिया जा सकता है।

movierumor.com

हॉलीवुड फिल्मों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिंक्स बताने वाली यह साइट भी करीब-करीब 5द्वo1द्बद्ग.ह्ल1 की तर्ज पर काम करती है। यहां नई फिल्मों की स्ट्रीमिंग के कई ऑनलाइन लिंक्स मौजूद हैं। फायदा यह है कि अगर एक लिंक काम न भी कर रहा हो, तो दूसरे को आजमाया जा सकता है। इसकी क्वालिटी भी अच्छी है।

0 comments: