Thursday, 3 May 2012

स्मार्टफोन पर इंटरनेट सर्फिंग में आगे है भारत

अगर बात स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट सर्फिंग की हो तो भारतीय अमेरिकियों पर भारी पड़ते हैं। गूगल द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका में जितने लोग स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट सर्फ करते हैं, उनसे कहीं ज्यादा लोग भारत में स्मार्टफोन से इंटरनेट चलाते हैं।
सर्वे के मुताबिक, भारत में 56 प्रतिशत स्मार्टफोन धारक एक दिन में कई बार अपने फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि अमेरिका में ऐसा करने वाले लोग 53 प्रतिशत हैं।
इसके अलावा, भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों की तादाद अमेरिका के 24.5 करोड़ स्मार्टफोन धारकों के 50 प्रतिशत से भी कम है। सर्वे के मुताबिक, 75 प्रतिशत से अधिक भारतीय अपने स्मार्टफोन पर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों को खंगालते हैं, जबकि अमेरिका में ऐसे लोगों का प्रतिशत 54 है।

0 comments: