Friday, 16 March 2012

सचिन 'लकी', टीम इंडिया 'अनलकी

मीरपुर.क्रिकेट इतिहास में आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका इंतजार सचिन तेंडुलकर के प्रशंसको को पिछले एक साल से था। मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ सचिन तेंडुलकर ने अपना 100वां शतक पूरा कर लिया।


11वें एशिया कप के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया। ऐतिहासिक मैच में भारत द्वारा दिए 290 रन के लक्ष्य को मेजबान ने चार गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। कप्तान मुश्फिकर रहमान 46 रन बनाकर नाबाद रहे। अब फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को रविवार को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी।


वनडे क्रिकेट में यह तीसरा मौका है जब बांग्लादेश ने भारत को मात दी है। इससे पहले साल 2004 में हुए ढाका वनडे में बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी। 2007 वर्ल्डकप के ग्रुप मैच में भी भारतीय टीम बांग्लादेश के आगे पस्त हुई थी।

बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे उसके बल्लेबाज। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बेहतरीन 70 रन की पारी खेलकर जीत की नींव रखी। इसके बाद जहुरुल इस्लाम (53 रन) और नासिर हुसैन (54 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत सुनिश्चित कर दी।

शाकिब अल हसन ने महज 31 गेंदों में 5 चौके व 2 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। शाकिब की यह पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही। कप्तान मुश्फिकर रहीम ने नाबाद 46 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

एशिया कप में यह पहला मौका है जब बांग्लादेश भारत पर भारी पड़ा है। सचिन तेंडुलकर का शतक टीम इंडिया के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू रहा।


भारत ने बनाए 5 विकेट पर 289

भारत ने बांग्लादेश के सामने 290 रन की चुनौती रखी है। भारत ने 5 विकेट गंवाकर 289 रन बनाए। कप्तान धोनी 21 और जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे।


महाशतक लगाकर आउट हुए सचिन

पिछले एक साल से जिस शतक का सभी को इंतजार था, वो कमाल सचिन तेंडुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिखाया। सचिन 114 रन बनाकर आउट हुए। सचिन ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया।


सचिन के शॉट पर घायल गेंदबाज

बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाने वाले गेंदबाज शफीउल इस्लाम सचिन तेंडुलकर का चौका रोकने के प्रयास में जख्मी हो गए। माहमदुल्लाह के ओवर की पहली गेंद पर सचिन ने बैकफुट पर जाकर लेग साइड की तरफ पुल शॉट लगाया। गेंद दो टिप्पा खाकर बाउंड्री की ओर जा रही थी कि बीच में इस्लाम आ गए। वो गेंद तो नहीं रोक सके, लेकिन इस प्रयास में दाहिना कंधा चोटिल कर बैठे। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।


12 रन बनाकर बोल्ड हुए गंभीर

भारत का पहला विकेट 25 रन के योग पर गिरा। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर महज 12 रन बनाकर शफीउल इस्लाम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। गंभीर गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में आउट हुए। गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स में लगी।

बोर्ड ने दी बधाई
सचिन के 100 वें शतक पर बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा है, ‘नवंबर 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से ही सचिन ने विश्व भर के क्रिकेट मैदानों में अपनी बादशाहत साबित की है। उन्होंने पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं और कीर्तिमानों के नए पैमाने स्थापित किए हैं। वो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत और खेलों के लिए रत्न है। क्रिकेट प्रेमी 16 मार्च 2012 को कभी नहीं भूल पाएंगे। मैं बीसीसीआई की ओर से सचिन को अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक पूरा करने पर बधाई देता हूं।’
टॉस - बांग्लादेश ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया।

0 comments: