Friday, 16 March 2012

सचिन की जिंदगी से जुड़े अजब-गजब तथ्य!

सचिन तेंदुलकर एक जीवित किवदंती हैं जिनका बचपन शरारतों से भरा रहा है लेकिन एक बात तो निश्चित है कि भगवान ने उन्हें विशेष रूप से क्रिकेट खेलने के लिए ही बनाया है। इस खेल ने ही उनके लाखों प्रशंसक बनाए हैं। आइए सचिन के बचपन व शुरुआती दिनों से जुड़ी कुछ रोचक बातों पर डालते हैं एक नजर।
1) सचिन तेंदुलकर को यह नाम उनके पिता ने मशहूर संगीत निर्देशक सचिन देव बर्मन के नाम पर दिया।
2) शुरुआती दिनों में सचिन अपने बाल को बढ़ाकर उसकी चोटी बनाते थे। ऐसा वे अपने आइडल जॉन मैकनरो को कॉपी करने के लिए करते थे और दोस्तों में वे मैकनरो के नाम से चर्चित थे। इसके अलावा सचिन पीट सम्प्रास, बोरिस बेकर और डिएगो माराडोना के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
3) सचिन एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन एमआरएफ पेस अकादमी में हेड कोच डेनिस लिली ने उनकी बैटिंग देखकर उन्हें बल्लेबाजी पर ही ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
4) सचिन ने अपने ज्यादातर बड़े स्कोर गोकुलाष्टमी, होली, रक्षा बंधन और दीपावली जैसे भारतीय त्योहारों पर ही बनाए हैं।
5) सचिन अपने क्रिकेटर दोस्तों विनोद कांबली और सलिल अंकोला से कई बार बड़ा पाव खाने का मुकाबला जीत सकें हैं।
6) सचिन के पसंदीदा सिंगर किशोर कुमार व रॉक ग्रुप डायर स्ट्रेट्स हैं, जिन्हें वे अपने पर्सनल स्टीरियो पर सुना करते हैं।
7) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सचिन का फेवरेट ग्राउंड है।
8) सी-फूड्स हैं लिटिल मास्टर का पसंदीदा खाना। इसके अलावा सचिन ने अपना रेस्टोरेंट भी खोला है।
9) भगवान गणेश के परम भक्त सचिन सुबह के समय सिद्धी विनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते थे।
10) सचिन हमेशा ही अपना लेफ्ट पैड सबसे पहले पहनते हैं और उन्होंने अपने किट बैग के अंदर तिरंगा चिपका रखा है।
11) सचिन बल्लेबाजी तो दाएं हाथ से करते हैं लेकिन वे खाना या ऑटोग्राफ के लिए बाएं हाथ का उपयोग करते हैं।
12) जूनियर क्रिकेट खेलते समय सचिन सोते समय हमेशा अपना क्रिकेट गियर साथ रखते थे।
13) सचिन ने एक सॉफ्ट ड्रिंक का एड करने से सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि वे फ्लाय स्वाटर से बॉल को हिट नहीं करना चाहते थे। सचिन के इंकार के बाद एड फिल्म डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने इसमें बदलाव करते हुए स्टंप्स का यूज किया।
14) सचिन को तेज रफ्तार कारों का शौक भी है।
15) बॉलीवुड के बादशाह बिग बी की फिल्म जंजीर व दीवार देखने के बाद से सचिन उनके फैन हो गए।
16) ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 1992 वर्ल्ड कप क्रिकेट के चार महीने के दौरे से वापस आने के बाद उन्होंने अप्रैल 1992 में अपने कॉलेज कीर्ति कॉलेज के लिए भी खेला।
17) 1988 में सचिन ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए एक स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग किया था।
18) 1987 वर्ल्ड कप में इंडिया और इंगलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान सचिन बॉस बॉय भी बने।
19) स्कूली जीवन में उनके अच्छे दोस्त अतुल रानाडे ने उनके घुंघराले बालों के कारण उन्हें लड़की समझ लिया था।
20) सचिन ने अपना पहला एड एक स्टिकिंग प्लास्टर के लिए किया था।

0 comments: