Tuesday, 20 March 2012

सचिन को पीएम, लता, अमिताभ की बधाई

आम बजट के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर ने सौंवा शतक लगाकर देशभर का ध्‍यान अपनी ओर खींच लिया है। सचिन को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। तेंडुलकर को बधाई देने वालों में पीएम मनमोहन सिंह से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन, सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर और उद्योगपति आनंद महिंद्रा तक शामिल हैं।

पीएम ने कहा, ‘सौंवा शतक पूरा कर इतिहास रचने पर पूरे देशवासियों के साथ मैं भी सचिन को बधाई देता हूं। सचिन ने देश का गौरव बढ़ाया है। तेंडुलकर ने अपने इस लंबे कॅरियर में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। हम उम्‍मीद करते हैं कि वह और भी पारियां खेलें और युवाओं को प्रेरणा देते रहें।’

अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘देशवासियों ने राहत की सांस ली है। सचिन ने असंभव को संभव कर दिखाया है। सौ शतक। ऐसा न तो पहले हुआ और शायद इसके बाद भी ऐसा नहीं होगा।’
सचिन की फैन लता मंगेशकर ने ट्वीट किया है, ‘सचिन ने आज फिर से इतिहास रचा है। सचिन को मेरी बहुत शुभकामनाएं और बधाई।’

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है, ‘सचिन ने यह साबित किया है कि वही बजट अहमियत रखता है जिसमें उनके रनों की गिनती शामिल है। क्रिकेट के दिग्‍गज को शाबाशी।’

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्‍यू हेडन ने कहा है कि सचिन दुनिया के सर्वकालीन महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर लॉन्‍स क्‍लूजनर ने कहा, ‘मैंने अपने कॅरियर में जितने भी बेस्‍ट क्रिकेटरों के साथ खेला, सचिन उनमें से एक हैं।’

0 comments: