Sunday, 18 March 2012

‘मेरा 50 किलो वजन घटा गया’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 वां शतक लगाने के बाद पूर्व क्रिकेटर रमीज रज़ा से बातचीत में सचिन ने कहा, ‘यह मेरे लिए मुश्किल दिनों में से एक था। यह मुद्दा नहीं है कि आपने कितने शतक लगाए हैं, हर नए दिन आपको पूरी एकाग्रता के साथ मैदान पर उतरना होता है। मैं ऑस्ट्रेलिया में भी ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर रहा था। ’

क्या आप 100 वें शतक के बारे में सोच रहे थे?
ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने सौवें शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। जब मैंने पिछले साल विश्व कप में 99 वां शतक लगाया था, तब किसी ने उसके बारे में चर्चा नहीं की। लेकिन मीडिया ने इसे मुद्दा बना लिया था। मैं रेस्तरां, ड्रेसिंग रूम, मॉल जहां भी जा रहा था लोग मुझसे सौवें शतक के बारे में पूछा जा रहा था।

शतक लगाने के बाद कैसा लगा?
मुझे लग रहा है कि मेरा 50 किलो वजन घट गया है।

‘सपने का पीछा करो’
क्रिकेट खेल रहे बच्चों के लिए सचिन का क्या संदेश है? इस सवाल के जवाब में सचिन ने कहा, ‘खेल का मजा लो और अपने सपनों का पीछा करो। मेरा विश्व कप जीतने का सपना 22 साल बाद पूरा हुआ था। इसलिए सपने का पीछा करना मत छोड़ो।’

0 comments: